आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज कोच्चि में हो रही है। इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों के तकदीर का फैसला होना है। नीलामी में शामिल 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। 132 विदेशी खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं। कुल 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। हालांकि सभी 10 टीमें 87 खिलाड़ियों को ही खरीदेंगी, जिसमें अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे। मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिलेगी।
सैम कुर्रन ने रचा इतिहास
सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। सैम कुर्रन आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं। कुर्रन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी।
कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ में बिके
कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया है। ग्रीन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं।