भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज सुबह भागदौड़ नजर आई। राहुल गांधी सुबह 6 बजे ही महू के दशहरा मैदान से यात्रा पर निकल गए। उनके पीछे भागते-दौड़ते जयवद्र्धनसिंह पहुंचे। कई मौके ऐसे आए, जब जीतू पटवारी को भी राहुल के पीछे-पीछे दौड़ लगाना पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी कार में ही बैठे रहे। बाद में जब यात्रा का लंच ब्रेक होने लगा तो वे अपनी कार से उतरे और थोड़ी देर राहुल गांधी के साथ चले।
इन्दौर में आज कुछ बड़े नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन उनके साथ पैदल चलने में कई नेता थक जाते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कल यात्रा में शामिल होने के लिए आए थे। आज सुबह उन्हें भी महू से शुरू हो रही यात्रा में शामिल होना था, लेकिन बताया जाता है कि वे सुबह देर से उठे, इस कारण राहुल के साथ यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कार से राहुल गांधी की यात्रा में पहुंचे, लेकिन वे अपनी कार में बैठे रहे। कुछ मंचों पर जरूर वे कार के बाहर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। राहुल के साथ दिग्विजयसिंह, पूर्व मंत्री जयवद्र्धनसिंह, कमलेश्वर पटेल भी दौड़ते हुए नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी उनके साथ कुछ देर चले और बाद में वे यात्रा से निकल गए।