Breaking News

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया कुर्की का आदेश

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब्बास अंसारी लंबे समय से फरार है और पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

लखनऊ पुलिस ने एमपी/एमएलए कोर्ट में एक रिपोर्ट जमा की थी। इसी के आधार पर स्पेशल कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 सितंबर 2022 को होगी। इससे पहले उसे भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी।

पुलिस ने लगाई थी आठ टीमें: अब्बास अंसारी की तालश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों सहित कुल आठ टीमें लगाई हैं। हर टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और सात सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा टीम में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल हैं। कोर्ट ने अब्बास की हाजिरी के लिए अगली तारीख 26 सितंबर निर्धारित की है। वहीं कोर्ट ने अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी जारी किया है।