उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की छापेमारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने विवादों में घिरी नई आबकारी नीति को बेस्ट पॉलिसी करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से नीति को लागू किया था। मगर एलजी ने इसमें दखल देकर इसे बदल दिया। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की गई। जो अच्छा काम करता है उसे पीएम मोदी रोकना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि अगले दो-चार दिन में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कल फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को कवर किया था, यह भारत के लिए गर्व की बात है… करीब 1.5 साल पहले उनकी तरफ से एक और स्टोरी छापी गई थी, जिसमें गंगा के पास हजारों शव दिखाए गए थे। सिसोदिया ने कहा कि शराब या एक्साइज केंद्र की परेशानी नहीं है। इनकी परेशानी अरविंद केजरीवाल, उनकी लोकप्रियता है। मेरे खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वो केजरीवाल को रोकने की साजिश का हिस्सा है। अगर शराब मुद्दा है तो सीबीआई गुजरात क्यों नहीं जाती है।