Breaking News

73 साल के हुए PM मोदी…जन्मदिन पर करेंगे विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, BJP मनाएगी ‘सेवा पखवाड़ा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम मोदी को ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

भाजपा शुरू करेगी ‘सेवा पखवाड़ा’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी और देशभर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेगी। यह कवायद महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे।