दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया फोन गैलेक्सी ए32 4जी चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाना था। सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी भी दी गई है। यह 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 5000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन को सबसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था। इस फोन का 5जी वेरिएंट जनवरी 2021 में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी को एक ही वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इसे एवसम वॉयलेट, एवसम ब्लैक, एवसम ब्लू और एवसम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
यह फोन 6.4 इंच का इनफिनिटी-यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में इसे किस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, रूस में यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह फोन ड्यूल-सिम कार्ड और 3.5एमएम ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड के किस वर्जन पर काम करता है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन में क्वाड-रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गाय है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फोन 30एफपीएस पर फुल एचडी वीडियो शूट कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, ब्लूटूथ वी5।0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, अंदर स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15वाट एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 34 घंटे तक का वॉयस कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है।