Breaking News

15 अप्रैल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में आंधी के साथ मेघगर्जन और बारिश के आसार

मरुधरा में धीरे धीरे गर्मी अपने पूरे परवान पर चढ़ती जा रही है. अधिकतर जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच चूका है. लेकिन इसी बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. गुरुवार यानि 15 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. लिहाजा ऐसे में कई इलाकों में मेघगर्जन और आंधी (Summer Storm) के आसार जताये जा रहे हैं. मौसम में बदलाव होने से प्रदेश में भीषण गर्मी से एक बार फिर से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जिले में कहीं कहीं पर मेघगर्जन (Summer Storm) और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों में अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं.