राजस्थान में चल रहे चुनावी घमासान के बीच महाराणा प्रताप (Maharana) पर फिसली नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की जुबान अब भाजपा को भारी पड़ रही है. जहां एक ओर कटारिया ने 24 घंटे में दूसरी बार माफी मांगी है तो वहीं करणी सेना सहित कई राजपूत संगठनों ने कटारिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
राजधानी जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर करणी सेना से जुड़े युवाओं ने भाजपा मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. और भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर कटारिया की तस्वीर पर युवाओं ने स्याही पोत दी. करणी सेना ने कटारिया के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी भी दी.
राजपूत संगठनों ने कहा कि कटारिया जहां भी जांएगे उनका विरोध होगा. कटारिया का मुंह काला किया जाएगा. अगर आज कटारिया मिल जाते तो मुंह पर स्याही पोत देते. महाराणा प्रताप (Maharana) जैसे महापुरुषों के खिलाफ टिप्प्णियां करने से पहले इन्हें सोचना चाहिए. जिस तरह की निम्न भाषा कटारिया ने महाराणा प्रताप के लिए इस्तेमाल की है उसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.