Breaking News

हीरो बाइक-इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदारी का ना गंवाए मौका

भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है, जिसे लेकर कंपनियां ग्राहकों को नए-नए ऑफर देने में लगी हैं। कंपनियों का मकसद है किसी तरह सेल बढ़ाकर नुकसान की भरपाई की जा सके, क्योंकि कोरोना काल में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी कई बाइक और स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के टू व्हीलर की खरीद पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट्स किया जा सकता है।

– स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हीरो Optima HX City Speed स्कूटर की एक्चुअल कीमत 71,950 रुपये है। मगर फेस्टिव ऑफर में इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 14,390 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी आप इस स्कूटर को 57,560 रुपये में घर ले जा सकते हैं। बता दें ऑफर टेम्पररी है, जो लिमिटेड स्टॉक के लिए है।

– इन पर भी मिल रहा 7000 रुपये का लाभ

हीरो की Xtreme 160R और XPulse 200 पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है। इस बेनिफिट में 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप बेनिफिट शामिल है।

– 4999 रुपये डाउन पेमेंट पर मनपसंद गाड़ी

बेनिफिट में डिस्काउंट, एक्सचेंज टॉप अप, लॉयल्टी टॉप अप और कॉरपोरेट टॉप अप शामिल हैं। इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा की भी पेशकश की जा रही है। अगर कोई हीरो की बाइक या स्कूटर किस्तों पर लेना चाहता है तो डाउन पेमेंट 4999 रुपये से शुरू है और ब्याज दर 6.99 फीसदी रहेगी। आपको बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। ग्राहक को अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा के तहत पेटीएम ट्रांजेक्शंस पर 7500 रुपये तक के फायदे (2500 रुपये तक कैशबैक पेटीएम + सिटी बैंक कार्ड से 5000 रु तक कैशबैक), ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट और हीरो गुडलाइफ प्रोग्राम के तहत 499 रुपये वाले प्लान में 5500 रुपये तक के रिवॉर्ड व सर्विस बेनिफिट मिलेंगे।