सैमसंग ने अपने 2 किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 और Samsung Galaxy F02s हैं। यह दोनों स्मार्टफोन, सैमंसग की Galaxy F-Series के तहत आए हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी एफ सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ साझेदारी की है। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी F02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.
इतनी है सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत
Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। अगर Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। यह कीमत इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह दोनों ही स्मार्टफोन Flipkart, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
कुछ ऐसे हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन सी ग्रीन, स्काई ब्लू और सेलेस्टल ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आया है। वहीं, Galaxy F02s स्मार्टफोन डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है। गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ इंफीनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन में भी बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2 मेमोरी वेरियंट में आया है। Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम 450 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल के अलावा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी F02s स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी F12 में 6,000 mAh की दमदार बैटरी
samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इसमें इन-बॉक्स 15W USB-C फास्ट चार्जर दिया गया है। यह एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। अगर गैलेक्सी F02s स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।