Breaking News

सुर्खियों में है इस गांव के बिक्री का विज्ञापन, आप भी सस्ते में बन सकते हैं इस खूबसूरत जगह के मालिक

कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया की जिंदगी एकदम से पटरी से उतर गई. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई. जिसकी वजह से लोग अपनी प्रोपर्टी बेचने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जहां पिछले चार साल से सारे घर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसके बावजूद भी इन्हें कोई खरीदने को तैयार नहीं. यूके के वेल्स शहर के Aberllefenni गांव का हर घर बेचा जा रहा है.


Aberllefenni गांव में जब कोई घर नहीं खरीदा गया तो खरीददारों को आकर्षित करने के लिए यहां मौजूद प्रोपर्टी के दाम घटा दिए गए. अब आप चाहें तो पूरा गांव बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव की बिक्री का विज्ञापन इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. ये गांव बीते चार साल से बिकाऊ है. मगर फिर भी यहां घर खरीदने के लिए कोई सामने नहीं आया है.

 

अगर कीमत के हिसाब से बाते करे तो इस गांव की कीमत में आप इंग्लैंड में एक दो बेडरूम का घर खरीद सकते हैं. वहीं कोई भी खरीददार उतने ही पैसे में इस पूरे गांव को खरीद सकता है. अब कीमतों में भारी गिरावट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 में इस गांव को खरीददार मिल जाएगा. इसलिए इस खबर ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोर ली. एक खबर में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये गांव जून 2016 से ही सेल के लिए उपलब्ध था. इसके बाद कई लोगों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब भले ही इस गांव को कोई खरीददार न मिल रहा हो पर गांव की बिक्री के विज्ञापन ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींचा है. जिसके बाद ये खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.