Breaking News

एक्ट्रेस अभिनया ने 15 साल की प्रेम कहानी को दिया अंजाम, बॉयफ्रेंड सनी वर्मा के साथ पारंपरिक तरीके से की शादी

एक्ट्रेस अभिनया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सनी वर्मा के साथ 16 अप्रैल 2025 को शानदार तरीके से पारंपरिक वेडिंग की। यह शादी न सिर्फ एक पारंपरिक रस्म थी, बल्कि 15 साल की साथ बिताई गई उनकी प्रेम कहानी का खूबसूरत उत्सव भी था।

परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में यह आयोजन बेहद खास और यादगार बन गया।

PunjabKesari

यह शादी एक निजी आयोजन था, लेकिन इसमें हर छोटा-बड़ा विवरण बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। सजावट से लेकर रीतियों तक हर चीज़ में जोड़े की पसंद और उनकी भावनाओं की झलक मिल रही थी।

PunjabKesari
शादी में एक्ट्रेस  पारंपरिक रेशमी साड़ी में बेहद सुंदर और दिव्य लगीं। पर्पल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ गहनों से लदीं अभिनया अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतती दिखीं। वहीं, उनके पति सनी वर्मा ने एक क्लासिक और परिष्कृत पारंपरिक पोशाक पहनी, जो उनकी शालीनता और गरिमा का प्रतीक थी। एक दूसरे में रंग में रंगे कपल की केमिस्ट्री इस दौरान देखते ही बनी। सामने आई कई तस्वीरों में जहां सनी अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं, वहीं कइयों में दोनों हाथों में हाथ थामे पोज देते हुए एक साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

इस शादी की सबसे खास बात वो सफर है, जो इस मुकाम तक पहुंचा। 15 सालों में उन्होंने एक-दूसरे का साथ हर परिस्थिति में निभाया, चाहे वो जीवन की कठिनाइयाँ हों या सफलताएँ। यह सिर्फ एक शादी नहीं है, बल्कि एक ऐसे रिश्ते की गवाही है, जिसमें सच्चाई, सम्मान और समर्पण गहराई से समाहित है।