Breaking News

सीएम योगी का बड़ा दावा, किसानों में नाराजगी न पहले थी, न है और न होगी

विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी अपनी पांच साल की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने यूपी के लिए जो भी संकल्प लिए थे वो सभी पूरे हुए हैं। उत्तर प्रदेश अपार क्षमताओं से भरा हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनना चाहिए। 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था माना जाता था, आज यूपी दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय की सुगमता के मामले में यूपी 14वें स्थान पर था, आज दूसरे स्थान पर है। 2016-17 में बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत थी, वर्तमान में 4 फीसदी है। खाद्यान उत्पादन की अलग-अलग श्रेणियों में यूपी पहले अग्रणी हुआ करता था। केंद्र सरकार की 50 प्रमुख लोक कल्याणकारी योजनाओं में यूपी 25 से 36वें स्थान पर होता था, लेकिन आज पहले स्थान पर है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाने का पीएम मोदी का जो लक्ष्य है, उसमें यूपी का भी योगदान होना चाहिए। यूपी की इकोनॉमी भी 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होनी चाहिए।

दोगुनी की प्रति व्यक्ति आय

सीएम योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हमने दुगने तक पहुंचा दिया है।यूपी में बहुत संभावनाएं हैं। इस दिशा में सरकार ने कार्यक्रम बनाएं हैं। उसको एक बार और गति दिए जाने की आवश्यकता है।

किसानों में नाराजगी न पहले थी, न है और न होगी

किसान आंदोलन और उनकी नाराजगी के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए जो काम मोदी जी ने किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ था। किसानों में नाराजगी न पहले थी, न है और न होगी। एमएसपी का लाभ, लागत का डेढ़ गुना लाभ जो किसानों को दिया जा रहा है, वह पहले किसानों को नहीं मिलता था। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या देश की जनसंख्या की 16 प्रतिशत है, लेकिन देश में 22 प्रतिशत खेती यूपी कर रहा है। किसान जो खेती से पलायन कर रहा था, वो खेती से फिर से जुड़ा है।