Breaking News

कोरोना के बाद अब लॉकडाउन का खौफ, शादी कैंसिल होने के डर से लड़का-लड़की ने भागकर की शादी, घरवालों ने तय किया था रिश्ता

बिहार में कोरोना  (Corona) की रफ्तार हर रोज तेज हो रही है. यहां हर रोज इसके दोगुने मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने की भी चर्चा हो रही. अभी इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन लॉकडाउन का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसका खौफ इस कदर बढ़ गया है कि कहीं लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं कैंसिल हो जाए या इसकी तारीख आगे नहीं बढ़ जाए इस डर से एक लड़के और लड़की ने भागकर शादी कर ली. जबकि दोनों की शादी पहले तय हो चुकी थी. मजेदार बात यह है कि यह अरेंज शादी थी जिसे घरवालों ने तय किया था.

दरअसल बिहार के बेतिया के बैरिया के बीरा मुखिया के बेटे विकास कुमार की शादी पूर्वी चंपारण के अधकपरिया गांव के रहने वाले विश्वनाथ मुखिया की बेटी पूजा कुमारी से तय हुई थी. दोनों की शादी परिवारों की सहमति से तय हुई थी. इसके बाद शादी की तारीख 11 मई को रखा गया.

फोन पर बात फिर प्यार चढ़ा परवान

शादी तय होने के बाद लड़का- लड़की दोनों आपस में फोन पर बात करने लगे. इसके बाद दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उनके लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल होने लगा. इस बीच कोरोना के बढते मामलों के बाद कहा जाने लगा कि बिहार में लॉकडाउन लग सकता है.

लड़की भागकर पहुंची ससुराल

तब दोनों को लगा कि लॉकडाउन के बाद इनके शादी की तारीख बढ़ सकती है. हो सकता है कि इस साल शादी नहीं हो जिसके बाद दोनों ने निर्णय लिया कि भागकर शादी कर लेंगे. फिर क्या आठ जनवरी की रात में विकास लड़की के घर पहुंच गया और उसे लेकर अपने घर आ गया. उधर,लड़की के परिजन बेटी पूजा को घर में नहीं पाकर बेचैन हो गए. इसके बाद उन्हें पता चला कि वह भागकर बैरिया चली गई है

मुखिया साजदा बेगम के पति रेयाज अहमद ने कराई शादी

इसके बाद लड़की वाले तंलगही पंचायत की मुखिया साजदा बेगम के पति रेयाज अहमद के साथ लड़के वालों के घर पर पहुंचे इसके बाद सभी ने बैठकर निर्णय लिया कि दोनों की उसी दिन शादी करा दी जाए. इसके बाद खरमास के महीने में ही विकास और पूजा की शादी करा दी गई