मुंबई के कांदिवली वेस्ट धानुकरवाडी स्थित तबेले में बने गोबर के दलदल में गिरने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना गुरुवार दोपहर 3 से साढ़े तीन बजे के करीब की है. बताया जा रहा है कि दुर्गेश जाधव पतंग पकड़ने के चक्कर में धानुकरवाडी स्थित अपने घर के पास के तबेले में गया था लेकिन वह वहां बने गोबर के गड्ढे में गिर गया. इस दौरान गोबर के दलदल से वह नहीं निकल पाया और दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई.
कांदीवली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बाबा साहेब सालुंखे से मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल का दुर्गेश जाधव अपने माता-पिता की अकेली संतान था और पास की ही एसआरए की इमारत में अपने माता-पिता के साथ रहता था. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्गेश को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी. दुर्गेश की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता बार-बार एक ही बात कह रहे हैं कि काश उनका लाड़ला वहां ना जाता तो उसके साथ ये दर्दनाक हादसा न होता. बेटे को खोने के गम में पूरा परिवार बदहवास हो गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.