केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को दौरे के दौरान कहा कि यूपी में माफिया राज खत्म हुआ है. गृह मंत्री ने सपा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (former cm Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि हथियारों के इस्तेमाल से लूटपाट की घटनाओं में 69 फीसदी की कमी आई है. हत्याओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है. दहेज के कारण होने वाली मौतों में 22.5% की कमी आई है. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी घर जाकर डाटा चेक करें. आपके शासन काल में यूपी में माफिया का राज था, आज यूपी में कानून का राज है.
अमित शाह ने कहा कि ‘अखिलेश जी आप कहां से चश्मा लाए हो जो विकास के काम नहीं दिखते.’ उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तब वो तंज कसते थे कि मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. लेकिन आज मोदी जी और योगी जी के प्रयास से अयोध्या में आसमान को छूता हुआ राम मंदिर बन रहा है.
अमित शाह की ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश की है पहली यात्रा
आज गृहमंत्री ने सहारनपुर में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है. 92 करोड़ की लागत से 50.43 एकड़ में बनेगा मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के बूथ प्रभारी के रूप में अमित शाह की आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहली यात्रा है. इस मौके पर उनके साथ धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और अन्य नेता माौजूद रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा पिछली सरकारों के पास नहीं था कोई एजेंडा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर राज्य की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के पास कोई एजेंडा नहीं था. सूबे में पलायन और दंगे होते थे. बेटियों की समस्याएं नहीं सुनी जाती थीं. विकास के नाम पर बंदरबांट होता था. बीजेपी सरकार में देश आगे बढ़ा है. आज प्रदेश सुरक्षित हाथों में है.
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले दिल्ली की दूरी सात घंटे की थी, अब दो घंटे की है. केन्द्र सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है. सहारनपुर में मां शाकुंभरी के नाम से विश्व विद्यालय खुल रहा है जो 2022 में शुरू हो जाएगा. हर डिग्री पर मां शाकुभरी की फोटो होगी. सीएम ने कहा कि यहां के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह का अच्छा स्वागत किया है. सभी को बधाई.