Breaking News

सहारनपुर मंडल की चीनी मिलों पर 850 करोड रुपए गन्ना भुगतान अभी भी बकाया : भगत सिंह वर्मा

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने  आज सहारनपुर में पेपर मिल रोड कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहारनपुर मंडल की चीनी मिलों पर 850 करोड रुपए गन्ना भुगतान अभी भी बकाया है और सहारनपुर जिले की चीनी मिलों पर भी अभी तक 210 करोड रुपए गन्ना भुगतान बकाया है चीनी मिलों से गन्ना भुगतान न मिलने के कारण गन्ना किसान भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं और एक-एक रुपए को मोहताज हैं। किसानों के पास गन्ना धान अन्य फसलों में खर्च करने के लिए भी पैसे नहीं है। चीनी मिलों से लाभकारी गन्ना मूल्य न मिलने के कारण और समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण गन्ना किसानों का गन्ने से मोहभंग हो गया है।
मंडल और जिले में गन्ने का रकबा घट रहा है। समय से गन्ने का भुगतान चीनी मिलों से न होने और गन्ने का लाभकारी मूल्य न मिलने के कारण भाजपा की प्रदेश सरकार गन्ना विभाग और चीनी मिल मालिक सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।  भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सहारनपुर मंडल की 19 चीनी मिलों पर पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज 1700 करोड रुपए भी बकाया है जिसे दिलाने के लिए भाजपा की योगी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। सहारनपुर जिले की चीनी मिलों पर 650 करोड रुपए ब्याज बकाया है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन पशुपालन विभाग आवारा व छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाने का कार्य करें। जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने कहा कि गन्ना किसानों को समय से भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के मालिकों को सरकार जेल में डालें और गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान भी कराये। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल, प्रदेश सचिव रिषिपाल गुर्जर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जहीर तुर्की जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला मंत्री मुकर्रम प्रधान, अब्दुल सलाम, महबूब असम, जोगिंदर सिंह, सतीश दरोगा, अजीत सिंह प्रधान  नरेश कुमार एडवोकेट, हरपाल सिंह म, रविंद्र प्रधान आदि ने भाग लिया।