Breaking News

सड़क पर दौड़ रही कार अचानक पंक्चर होने के बाद बिजली के पोल और पेड़ से टकराकर बनी आग का गोला, कार में सवार एक ही परिवार के बच्चों सहित सात लोग हुए घायल

रिपोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। देवबंद-अंबेहटा सड़क मार्ग पर दौड़ रही कार अचानक पंक्चर होने के बाद बिजली के पोल और पेड़ से टकरा कर आग का गोला बन गई। हालांकि गनीमत यह रही कि कार में सवार एक ही परिवार बच्चों सहित सात लोग घायल तो हो गए लेकिन बाल-बाल बच गए। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार गांव कुलसठ निवासी सुरेंद्र अपने पिता जिले सिंह एवं बहन प्रमिला और अपने पुत्रों मोनू, सोनू (12 वर्ष) एवं बहन के बच्चों चंदो (15 वर्ष) और गोली (13 वर्ष)के साथ गांव लखनौती स्थित दूसरी बहन के यहां भात देने को गए थे। वहां से लौटते हुए देवबंद-अंबेहटा मार्ग पर कार में पंक्चर हो गया और वह अनियंत्रित होकर पहले सड़क पर खड़े बिजली के पोल ओर उसके बाद पेड़ से टकरा गई।
इस दौरान अचानक कार में आग लग जाने से कार में सवार लोगो समेत सड़क पर आ-जा रहे राहगीरों की भी चीखें निकल गई। किसी तरह सभी कार सवार कार से उतरे। लेकिन तब तक वह बिजली के खंबे और पेड़ से टकरा जाने के चलते घायल हो चुके थे। गनीमत यह रहा कि वह जलती कार में नहीं फंसे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान कार में भयंकर लपटे देख राहगीरों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन कार तब तक जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान कार सवार सभी घायलो को देवबंद स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने घर चले गए।