गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के दो क्षेत्रों से 300 करोड़ रुपये कीमत से अधिक का ड्रग्स बरामद करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वाडीनार मरीन क्षेत्र में खंभाडिया-जामनगर राजमार्ग पर आराधना धाम के निकट सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की बुधवार को तलाशी ली गई।
इस दौरान उसके पास से 17 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 85 करोड़ रुपये आंकी गयी थी। पूछताछ में उसने दो अन्य लोगों के नाम बताए। उन दो लोगों को भी सलाया क्षेत्र से पकड़ लिया गया और उनसे 47 पैकेट में 44 किलोग्राम 663 ग्राम मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत 223 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
उल्लेखनीय है कि सितंबर में इससे पहले गुजरात में राजस्व खुफिया निदेशालय ने ड्रग्स तस्करी से जुड़ी एक बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 हजार किलो हेरोइन जब्त की।