Breaking News

श्री बालाजी जन्मोत्सव पर देवबंद नगर में निकाली गई भव्य एवं विशाल शोभायात्रा, जय श्रीबालाजी के उद्घोष से गूंज उठा देवबंद

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। श्री बालाजी महाराज जयन्ती महोत्सव आज देवबंद नगर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में श्री बालाजी धाम सेवा ट्रस्ट (रजि.) देवबंद के तत्वावधान में श्री बालाजी की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने श्री बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभा यात्रा में श्रीबाला जी महाराज के हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।शोभायात्रा श्री रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से विधि-विधान के साथ शुरू होकर रेलवे रोड से होती हुई, शास्त्री चौक, सुभाष चौक, एमबीडी चौक, मेन बाजार, हनुमान चौक, मित्तर सैन चौक, कायस्थवाड़ा से होकर श्री राधा बल्लभ मंदिर पहुंची।
जहां पूजा-अर्चना की गई। वहां से शोभायात्रा वापस श्री बालाजी धाम मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में श्री बाला जी के स्वर्ण श्रंगार से सुसज्जित स्वर्णिम रथ को बाबा के भक्तजनों द्वारा रस्सों से स्वयं खींचा जा रहा था। यात्रा में शामिल उत्तर भारत के प्रसिद्ध चार बैंड़-बाजों ने धार्मिक गानों एवं भजनों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया।
शोभायात्रा में शामिल एक दर्जन से ज्यादा सुंदर एवं मनोरम झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। शोभायात्रा के साथ चल रही भजन मंडली ने श्री बाला जी के उद्घोष के साथ बाबा की महिमा का जमकर गुणगान किया।
श्रद्धालुओं द्वारा रथ खींचने वालो पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था तथा रंगों की बौछार की जा रही थी। शोभा यात्रा में मौजूद श्रद्धालु और महिलांए आगे-आगे चलकर शोभा यात्रा के मार्ग की सफाई कर रहे थे। श्री बाला जी शोभायात्रा के मार्ग में अनेकों स्थान पर लोगों की ओर से हलवा, कढ़ी-चावल, ठंडा पानी, शरबत एवं जल जीरा बतौर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्रीबाला जी महाराज के दर्शनों और उनकी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से शोभा यात्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख विजय त्यागी, विशाल सैनी समिति के अध्यक्ष राजू सैनी, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सचिन शर्मा, अधिवक्ता अमित सिंघल, भारतीय जनता पार्टी के आईटी के नगर संयोजक विशाल गर्ग, श्रीबालाजी धाम से जुडे गुरू जी राजीव गोयल, सुनील कुमार, शिवकुमार वर्मा, हरिकिशन सिंघल, विजय मंगल, प्रदीप वर्मा, मनोज गर्ग, अनुराग सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, शिक्षक मोहित आनंद, मोहित बंसल, राजकिशोर सिंघल, अशोक गुप्ता, विनोद प्रकाश गुप्ता, अजय सिंघल, श्रवण सिंघल, शरद कुमार, राजेश अजमानी, पारस सिंघल, ओम प्रकाश आनंद, राजीव गुप्ता, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, देवी दयाल शर्मा एडवोकेट, पंडित विशाल शर्मा, लक्की वर्मा, विजेश कंसल, प्रदीप सिंघल, मनोज गोयल, अविनाश गोयल, शुभ गर्ग, रविंद्र सिंह जुड्डा, पंडित मनु शर्मा, निखिल अग्रवाल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।