Breaking News

वैश्यों ने परिश्रम और समाज सेवा के जरिए देश में बनाया अग्रणी स्थान : राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

रिपोर्ट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज वैश्य नेता कपिल देव अग्रवाल ने आज कहा कि वैश्य समाज ने कठिन परिश्रम, समाजसेवा और परोपकार, दानशीलता जैसे श्रेष्ठ गुणों के कारण देश में अपना अग्रणी स्थान बनाया है। कपिल देव अग्रवाल सहारनपुर नगर में महाराज अग्रसेन जयंती पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा,चिकित्सा,

धर्मशालाओं पर वैश्य समाज ने उदारतापूर्वक धन खर्च किया हैं और जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों की सेवा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में वैश्य समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। समारोह में प्रतिष्ठित करीब 300 शिक्षकों और 250 से भी ज्यादा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज में अभी राजनीतिक जागरूकता का अभाव है। सत्ता और शासन में उसकी भागीदारी संतोषजनक नहीं है। इस समाज को एकजुट होकर सियासत में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। सहारनपुर के सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने समारोह में सम्मानित किए गए मेधावी छात्रों से उम्मीद जताई कि वे हर क्षेत्र में ऊंचा स्थान प्राप्त कर समाज निर्माण में अपनी श्रेष्ठ भूमिका निभाएंगे। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने की। संचालन जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता और अनुभा सिंघल ने किया। भाजपा के नगर विधायक राजीव गुंबर ने विकास मित्तल को शिक्षक रत्न से भी सम्मानित किया। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि कोरोना काल में वैश्य समाज ने आगे आकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराईं और हर तरह से उनका ध्यान रखा।  कार्यक्रम में

अनुपम गुप्ता, पंकज गर्ग, मंडल प्रभारी संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अरविंद बंसल, सुशील गुप्ता, बृजेश गुप्ता, पुनित सिंघल, राकेश गुप्ता और प्रीतम गोयल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ जिलेभर में महाराजा अग्रसैन जयंती पर जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है।