भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज जारी है। जिसमें टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब तक हुए दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा निराश है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड किया है। इस रिकॉर्ड को देख विराट कोहली के फैंस काफी ज्यादा खुश है।
दरअसल विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट कोहली ने 12 हजार रन बनाते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक सचिन तेंदुलकर ऐसे बल्लेबाज थे। जो सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अब विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के बाद वह दूसरे नंबर पर आ गए है। बता दें कि विराट कोहली ने 13वें ओवर में सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लिया था। इसके साथ ही उनके वनडे के 12 हजार रन पूरे हो गए। उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड 242 पारियां खेली है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 12 हजार रनों का रिकॉर्ड 300 पारियों में पूरा किया था।
सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिग है। उन्होंने 323 मैचों की 314 पारियों में ये खास उपलब्धि हासिल की। इसके बाद चौथे स्थान पर कुमार संगकारा है। उन्होंने 359 मैचों की 336 पारियों में स्कोर पूरा किया। इसके बाद सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में, महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में ये कमाल किया है।