कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने अपनी सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया था लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ रेलवे ने धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेन शुरू की थी ताकि यात्रियों को राहत मिले। लेकिन अब हरियाणा और पंजाब किसानों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। जिस वजह से किसान सड़कों पर उतर गए है। जिसका सीधा असर रेलवे सेवा पर पड़ रहा है। किसान आंदोलन की वजह से भारतीय रेलवे की कई ट्रेन को लंबे समय के लिए कैंसिल कर दिया है। तो वहीं, कई ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप लोग आने वाले दिनों में यात्रा करने वाले है। तो पहले अपनी ट्रेन के बारे में जान लें। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया गया है।
ये ट्रेन हुई शुरू
दरअसल किसानों के आंदोलन की वजह से रेलवे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से कई ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में बदलाव किया गया है लेकिन इस बीच उत्तर रेलवे ने 2 दिसंबर से हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग तक जाएगी। गाड़ी संख्या 02884 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 2 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से शाम 5 बजकर 55 मिनट से चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 3 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसके अलावा ये ट्रेन बीच रास्ते में झांसी, सागौर, कटनी मुरवाड़ा, उमारिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, भाटपाड़ा और रायपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
कैंसिल ट्रेनों की लिसेट (CANCELLATION OF TRAINS)
1. ट्रेन नंबर 09613 Ajmer – Amritsar express स्पेशल ट्रेन 02.12.20 कैंसिल रहेगी। इसके अलावा वापसी में 09612 Amritsar – Ajmer स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को भी कैंसिल रहेगी।
2. ट्रेन नंबर 05211 Dibrugarh- Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को कैंसिल रहेगी। इसके अलावा वापीस में ट्रेन नंबर 05212 Amritsar – Dibrugarh स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को भी कैंसिल रहेगी।
3. ट्रेन नंबर 04998 / 04997 Bhatinda- Varanasi- Bhatinda एक्सप्रेस ट्रेन अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
आंशिक रूप से कैंसिल हुई ट्रेन
1. 02715 Nanded- Amritsar exp JCO 02.12.20 को नई दिल्ली से रद्द किया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02716 Amritsar-Nanded exp. जेसीओ 04.12.20 तारीख को आंशिक रूप से नई-दिल्ली और अमृतसर के बीच रद्द किया है।
2. ट्रेन नंबर 02925 Bandra Terminus – Amritsar एक्सप्रेस जेसीओ 02.12.20 को चंडीगढ़ में कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02926 Amritsar- Bandra Terminus एक्सप्रेस जेओसी 04.12.20 तारीख को भी चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी।
3. ट्रेन नंबर 08237 Korba – Amritsar express JCO 02.12.20 तारीख को अंबाला में कैंसिल रहेगी। इसके अलावा 08238 Amritsar – Korba express जेसीओ 04.12.20 तारीख को अंबाला और अमृतसर में कैंसिल रहेगी।
4. 02407 Newjalpaiguri – Amritsar JCO 02.12.20 तारीख को अंबाला में कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02408 Amritsar – Newjalpaiguri एक्सप्रेस स्पेशल 04.12.20 तारीख को अंबाला और अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी।
5. 04652 Amritsar- Jaynagar स्पेशल ट्रेन जेसीओ 02.12.20 अंबाला में कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 04651 Jaynagar – Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ 004.12.20 तारीख को अंबाला और अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी।
6. ट्रेन नंबर 04654 Amritsar – Newjalpaiguri एक्सप्रेस स्पेशल JCO 02.12.20 सहारनपुर में कैंसिल रहेगी। इसके अलावा वापसी में 04653 Amritsar- Newjalpaiguri एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04.12.20 तारीख को सहारनपुर और अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी।
किन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्जन
1. ट्रेन नंबर 02904 Amritsar- Mumbai सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन जेसीओ 01.2.20 तारीख को रूट डायवर्ट किया है।
2. ट्रेन नंबर 02903 Mumbai Central- Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ 30.11.20 का भी रूट डायवर्ट किया है।
3. ट्रेन नंबर 04649/ 73 Jaynagar – Amritsar express special 30.11.20 का रूट डायवर्ट किया है।
4. ट्रेन नंबर 04650/74 Amritsar- Jaynagar express special 02.12.20 का भी रूट डायवर्ट है।
5. ट्रेन नंबर 08215 Durg -Jammutawi expres special train JCO 02.12.20 का भी रूट डायवर्ट है।
6. ट्रेन नंबर 08216 JammuTawi – Durg expres special train JCO 04.12.20 का भी रूट डायवर्ट है।