वास्तु शास्त्र के मुताबित घर की उत्तर और पूर्व दिशा का आर्थिक संपन्नता से ज्यादा जुड़े रहते है इन दोनों दिशाओ में वास्तु दोष होने से रूपये पैसे से जुड़े समस्या का सामना करना पड़ता है.
इन दिशाओ का गलत इस्तेमला आपको आर्थिक तंगी के रास्ते पर जा सकते है तो चलिए जानते है आर्थिक संपन्नता के लिए इन दोनों दिशाओ का सही इस्तेमाल कैसे होता है।
आप अपनी घर की तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखनी चाहिए ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
आप उत्तर दिशा में हमेशा कांच का बड़ा सा बाउल रखे और चांदी के सिक्के डालकर रख दीजिये इससे माँ लक्ष्मी की अनुकंपा की हमेशा आप पर बनी रहती है।
घर के पूर्व उत्तर दिशा में भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की मूर्ति को जरूर रखे और दिन में एक बार यह दीपक जरूर लगाए और सफाई का ध्यान जरूर रखे इससे आपके घर में कभी भी रूपये -पैसे का संकट नहीं होगा
घर की उत्तरदिशा में ही पानी की सुविधा रखे आप अपने घर के पानी की टंकी में शंख,चांदी का सिक्का या कछुआ रखने से भी काफी फायदे होते है ।
घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा जरूर लगाए इससे आपके घर की आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।