Breaking News

26 साल के बल्लेबाज ने जड़े 6 छक्के, 11 गेंदों पर 56 रन ठोककर खेली कप्तानी पारी, 157 रन से टीम को कराई जीत से यारी

क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के की कई कहानियां है. पर ये थोड़ी जुदा है. क्योंकि यहां वैसा सचमें नहीं हुआ है. मतलब ये कि हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, उसमें 26 साल के बल्लेबाज ने 6 छक्के तो जड़े हैं, पर लगातार 6 गेंदों पर नहीं बल्कि अपनी पूरी इनिंग में. हम बात कर रहे हैं नामिबिया ईगल्स और जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स के बीच खेले मुकाबले की. इस मैच में नामिबिया ईगल्स के कप्तान गरहार्ड एरासमस ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की स्क्रिप्ट लिखी.

50 ओवरों के इस मैच में पहले बैटिंग नामिबिया ईगल्स ने की. उन्होंने 50 ओवर में 8 विकेट पर 367 रन बनाए. नामिबिया ईगल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 4 रन पर ही उसके 2 विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर जेन ग्रीन और जेन निकोल के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. जेन ग्रीन ने 93 गेंदों पर 96 रन बनाए तो वहीं जेन निकोल ने 92 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली.

26 साल के कप्तान का कमाल

लेकिन, ये तो बस ट्रेलर था. जिंबाब्वे इमर्जिंग के खिलाफ नामिबिया ईगल्स का असली धमाका तो अभी बाकी था, जो कि उसके कप्तान को करना था. 26 साल के कप्तान एरासमस ने मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. मतलब 193.61 की स्ट्राइक रेट से खेली इनिंग में एरासमस ने 56 रन सिर्फ 11 गेंदों पर जड़े. नामिबिया ईगल्स की ओर से मैच में कुल 4 अर्धशतक लगे, जिसके दम पर वो 8 विकेट पर 367 रन बनाने में कामयाब रहे.

157 रन से टीम को दिलाई विजय

अब जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स के सामने 368 रन का लक्ष्य था. लेकिन इस टारगेट को चेज करते हुए वो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सके. और 37.3 ओवर में सिर्फ 210 रन बनाकर ढेर हो गए. जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन ने 51 रन बनाए, वहीं नीचले क्रम में मुंबा ने 50 रन की पारी खेली, पर ये टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही. नतीजा, ये हुआ कि नामिबिया ईगल्स ने 157 रन से मैच जीत लिया, जिसके सूत्रधार उसके कप्तान एरासमस रहे.