Breaking News

लंदन पहुंची NIA की 5 सदस्यीय टीम, भारतीय दूतावास पर हमले की करेगी जांच

ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए की एक टीम इस केस की जांच के लिए लंदन पहुंची है औऱ टीम में 5 ऑफिसर हैं। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच लंदन में उसके समर्थकों ने उपद्रव मचाया था। अमृतपाल के समर्थकों ने हाई कमिशन ऑफिस पर लगे तिरंगे का अपमान भी किया था। एनआईए की नजर अब अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा, गुरचरण सिंह और जसवीर सिंह पर होगी।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इस केस की जांच टेकओवर करने को कहा था। बाद में एनआईए एक्शन में आई पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल से एफआईआर की कॉपी और अन्य जरूरी जानकारी मांगी थी। भारतीय हाई कमिशन के बाहर उपद्रव को लेकर गृह मंत्रालय ने भी ब्रिटिश अधिकारियों से बात की थी। मंत्रालय ने ब्रिटेन से हाई कमिशन की सुरक्षा और खालिस्तानी गतिविधियों पर नजर रखने कहा था।