देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लगातार गंभीर होती जा रही है। देश में एक दिन में संक्रमण के डेढ़-डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, विपक्ष इसे लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रविवार को एक ट्वीट कर इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और सवाल उठाए।
उन्होंने कोरोना मामलों के साथ आम आदमी की समस्याओं और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) क्षेत्र की समस्याओं पर भी केंद्र पर तंज कसा। गांधी ने ट्वीट किया, ‘न कोरोना पे काबू, न पर्याप्त वैक्सीन, न रोजगार, न किसान-मजदूर की सुनवाई, न एमएसएमई सुरक्षित, न मध्य वर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते।’
ना कोरोना पे क़ाबू,
ना पर्याप्त वैक्सीन,
ना रोज़गार,
ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,
ना MSME सुरक्षित,
ना मध्यवर्ग संतुष्ट…आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021