आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. आज 2019 में बनी फिल्मों के लिए घोषणा की जा रही है. ये घोषणा पिछले साल 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन एंट्री हुई थी. एंट्री की लास्ट डेट 17 फरवरी 2020 थी. एक जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक जो फिल्म Central Board of Film Certification से सर्टिफाइड हैं उनकी एंट्री इसमें है.
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट
– सिक्किम बेस्ट बुक ऑन सिनेमा
– अ गांधियन अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोरट्रायल ऑफ लव इन सिनेमा बाय संजय सूरी (स्पेशल मेंशन- लिखक अशोक राणे की सिनेमा पाहणारा माणूस और लेखक पीआर रामदास नायडू की किताब Kannada Cinema: Jagathika Cinema Vikasa-Prerane Prabhava) बेस्ट फिल्म क्रिटिक
– सोहिनी चट्टोपाध्याय नॉन फीचर फिल्म केटेगरी बेस्ट नरेशन – वाइल्ड कर्नाटक, सर डेविड अटेन्बर्ग बेस्ट एडिटिंग – शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराई
बेस्ट ऑटोबायोग्राफी – राधा (म्यूजिकल),
ऑल्विन रेगो और संजय मौर्या बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट
– रहस (हिंदी), सप्तर्षि सरकार बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
– सोनसी, सविता सिंह बेस्ट डायरेक्शन
– नॉक नॉक नॉक (इंग्लिश/बंगाली),
सुधांशु सरिया फैमिली वैल्यूज – Oru Paathiraa Swapnam Pole (मलयालम) बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म – कस्टडी (हिंदी/इंग्लिश)