Breaking News

रविवार को होगी गुजरात टाइटंस की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ंत

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी कर रही गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शुभमन गिल की धमाकेदार पारी (60 बॉल, 129 रन) की मदद से 3 विकेट पर 233 रन बनाए। वही , लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।

आपको बता दे कि गुजरात टाइटंस की टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

मुम्बई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

मुम्बई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बारिश के कारण टॉस में थोड़ा विलम्ब हुआ और यह रात पौने आठ बजे हुआ। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय खेलेंगे। गुजरात में दर्शन नालकंडे की जगह साई किशोर खेलेंगे और दासुन शनाका की जगह जॉश लिटिल।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, जॉश लिटिल, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, साई किशोर।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, , टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल