Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 16 मई तक रेलवे ने इन ट्रेनों पर लगाया ब्रेक, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) और कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे संक्रमण को काबू में किया जा सके. वहीं वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है क्योंकि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण ही इस समय एकमात्र ऐसा हथियार है जिससे कोरोना को हराया जा सकता है. तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर बड़े फैसले ले रहा है. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था. मगर इस समय रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं जिस कारण रेलवे को अब हर दिन कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है.

इसी क्रम में रेलवे ने 16 मई तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और अगर इन ट्रेनों में आपने टिकट कराया है तो आपके लिए ये लिस्ट चेक करना जरूरी है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. इस बीच कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी है जिससे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

उत्तर रेलवे ने 11 मई से लेकर 16 तक ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया था. अब रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से कश्मीर घाटी के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में संचालित निम्नलिखित रेलगाड़ियों को दिनांक 11.05.2021 से 16.05.2021 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.’ इसके साथ कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है और यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिससे यात्रियों की किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

अगर आप सूची में शामिल ट्रेनों में यात्रा करने वाले थे तो अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. या रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. इससे आपको ट्रेन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.