हर किसी की इच्छा होती है कि, मां लक्ष्मी की कृपा उन पर और पूरे परिवार पर हमेशा बरसती रहे. परिवार को जीवन का हर सुख मिले और धन-धान्य की कोई कमी ना हो. लोग आरामदायक जीवन जीने के लिए खूब मेहनत करते हैं जिससे शोहरत के साथ पैसा भी कमा सके. पर कई बार मेहनत करने के बाद सुखदायी जीवन हासिल नहीं होता. ऐसे में आप कुछ उपायों से धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. हिंदू धर्म की मानें तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत आसान है. वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा के लिए शुभ होता है लेकिन धन की देवी की पूजा करने का सबसे उत्तम दिन शुक्रवार माना गया है और इस दिन कुछ अचूक टोटकों की मदद से मां लश्र्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.
धन प्राप्ति के कुछ आसान उपाय
- शुक्रवार के दिन प्रातः स्नान आदि कर मां लक्ष्मी को नमन करें और सफेद वस्त्र पहनें. इसके बाद मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें और कमल का फूल अर्पित करें.
- घर से काम पर निकलते हुए थोड़ा सा शक्कर वाला दही खाकर निकलें.
- पति-पत्नी में अगर अक्सर तनाव रहता है तो बेडरूम में प्रेमी पक्षी के जोड़े की तस्वीर लगाएं.
- अगर आपके कामों में रुकावट आ रही है तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर डालें.
- संभव हो तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंक, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा अर्पित करें. ये चीजें मां लक्ष्मी को अतिप्रिय है.
- संतान प्राप्ति के लिए गजलक्ष्मी की उपासना करें.
- शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी को गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होती है.
- मानसिक शांति के लिए मां लक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करें.
- कोशिश करने के बाद भी अगर आपकी जेब में पैसे नहीं टिकते तो मां लक्ष्मी की पूजा करते हुए कपूर जलाएं और रोली डालें. इसके बाद राख को एक लाल कागज में रखकर अपने पर्स या पैसों वाले स्थान पर रख दें.
- जिन लोगों को अपना पर्स अपना नोटों से भरा चाहिए उन्हें हाथ में एक सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए. फिर इसे शुक्रवार को अपने पर्स में रखना चाहिए. इससे इच्छा पूरी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
- शुक्रवार के दिन पांच या सात कन्याओं को भोजन कराएं. ऐसा करने से पुण्य प्राप्त होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.