बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने पिछले हफ्ते फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी। इस कपल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित एक गांव में बेहद गोपनीय तरीके से शादी की थी।
अपनी शादी की खबर इस कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी थी। सोशल मीडिया पर शेयर यामी की तस्वीर को देखकर फैंस उनके वेडिंग लुक खूब पसंद कर रहे हैं।बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नानी द्वारा गिफ्ट हुआ मैचिंग रेड दुपट्टा भी कैरी किया था। शादी में यामी के इस सिंप्लीसिटी को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। शादी के दौरान एक्ट्रेस ने हिमाचली नथ पहना था। इस नथ को भी यामी गौतम की नानी ने उन्हें गिफ्ट किया था। यामी की बहन सुरीली गौतम ने उनका हेयर स्टाइल बनाया था। यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी।यामी की शादी को लेकर उनके पापा ने संगीत और मेहंदी शुरू होने के एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। शादी के मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से डेकोरेट किया गया था जो बेहद ही खूबसूरत और अलग लुक में नजर आ रहा था ।
बता दें कि इसके पहले एक्ट्रेस यामी गौतम की हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई थी। इन तस्वीरों में वह येलो कलर के सूट पहने हुए थी और बहुत ही प्यारी लग रही थी।
इससे पहले यामी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक बेहत प्यारा कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा था , “तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है रूमी! अपने परिवारों के आशीर्वाद के साथ हमने शादी कर ली है,उन्होंने लिखा[- ‘ये उत्सव हमने सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है, हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’