Breaking News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों की कार जब्‍त

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर जानलेवा हमला (Deadly attack) करने के मामले में पुलिस ने हमलावरों की कार जब्‍त कर ली है साथ ही चार संदिग्धों को भी हिरासत (Suspects custody) में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि एक दिन पहले यानि (28 जून) को सहारनपुर के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर संदिग्धों ने फायरिंग कर दी थी। हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे। तभी अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। गोली उन्हें छूकर निकल गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे। उनकी कार पर भी गोलियों के निशान देखे गए थे। हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे।

 

गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी, हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गए थे। हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी।