Breaking News

भारत-पाक मैच का क्रेज: सभी होटल्स बुक हुए तो लोगों ने अस्पताल तक में बेड करवा लिए बुक

15 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के दौरान भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मैच खेला जाएगा। इसको लेकर फैन्स में गजब की उत्साह देखने को मिल रही है। शहर के सारे होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। जिन्हें होटल के कमरे नहीं मिल रहे हैं वे अब अहमदाबाद के अस्पतालों में रहने के लिए भी तैयार हैं। वे ऐसे अस्पतालों में बेड की तलाश में हैं जो नाश्ता और रात का खाना जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के एक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. पारस शाह ने कहा, “चूंकि यह एक अस्पताल है, इसलिए वे फुल बॉडी चेकअप के लिए पूरी रात रुकने के लिए अपॉइंटमेंट ले रहे हैं। इससे उनका दोनों मकसद पूरा हो जाएगा।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में होटल के कमरे की कीमतें 15 अक्टूबर को 20 गुना अधिक हो गईं। एक रूम के लिए 59,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। अहमदाबाद में ही आईटीसी का वेलकमहोटल इस दिन 72,000 रुपये में कमरा दे रहा है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 15 अक्टूबर को शहर के टीसी नर्मदा और कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे कई अन्य होटलों में कोई कमरा उपलब्ध नहीं है।