भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक के बल्ले से जमकर रन बरसे और उन्होंने टीम को अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई. उनकी बल्लेबाजी देखकर दिग्गज उनके मुरीद हो गए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न भी हार्दिक की बल्लेबाजी के मुरीदों में शामिल हैं. वॉर्न ने सीमित ओवर सीरीज के बाद जमकर हार्दिक की तारीफ की . बल्लेबाजी के साथ-साथ वॉर्न ने यह भी कहा कई फैंस और दिग्गजों की उन्हें भी यह भारतीय स्टार स्टाइल और बोलने के तरीके के कैरेबियन लगता है. हार्दिक खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि वह कैरेबियन लोगों के साथ अलग तरह का जुड़ाव महसूस करते हैं.
भारत के नहीं वेस्टइंडीज के लगते हैं हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए वॉर्न ने कहा, ‘वह काफी कूल हैं, एक रॉकस्टार की तरह उनमें स्वैग है. जब वह बात करते हैं तो लगता कि किसी वेस्टइंडीज के शख्स से बात कर रहे हैं जो एंटीगा के बीच से उठकर आपसे मिलने आ गया है.’ हार्दिक पंड्या ने खुद कई बार कहा कि वह खुद को कैरेबियन महसूस करते हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के लोगों का स्टाइल काफी आकर्षित लगता है और वह उसी तरह रहना पसंद करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है और वह भारत लौट चुके हैं. वॉर्न टीम इंडिया में उनकी गैरमौजूदगी से हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि हार्दिक टेस्ट टीम का हिस्सा हों, उनका न होना हैरानी वाला था. मैंने कई हफ्ते पहले कहा था कि पंड्या मेरे पसंदीदा तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं. वनडे और टी20 सीरीज के बाद अचानक से सभी कहने लगे कि वह शानदार हैं. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही गेंदबाजी करना फिर से शुरू करेंगे और टेस्ट टीम में वापसी करेंगे.’
वॉर्न ने आगे कहा कि भारतीय टीम को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या की जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह ऑलराउंडर बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मदद करता था. विराट कोहली एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे की पैदाइश के लिए भारत लौट आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाना है.