भारतीय टीम(Indian Team) ने गुरुवार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup)के फाइनल (Final)में जगह बना ली है। रोहित शर्मा के नेतृत्व(led by Rohit Sharma) में भारतीय टीम (Indian Team)ने टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में अक्षर पटेल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज को टी20 विश्व कप में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 2012 में अशोक डिंडा ने स्टूअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया था। अक्षर पटेल ने गुरुवार को गुयाना में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की।
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने 2012 में भारत को हराया था
भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 में हुए टी20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था। इंग्लैंड की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2012, 2014 और 2016 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान कभी आमना-सामना नहीं हुआ था, लेकिन 2022 में टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
अक्षर पटेल ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता
भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। भारत द्वारा मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को सस्ते में ऑलआउट करने का श्रेय भारतीय स्पिनरों को जाता है। अक्षर और कुलदीप की जोड़ी ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया। टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची।