Breaking News

भाजपा—जदयू में सीएम पद को लेकर महाभारत, बीजेपी नेता ने CM कुर्सी पर ठोका दावा, अब क्या करेंगे नीतीश

बिहार में बीजेपी इस बार जेडीयू के तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने जेडीयू से कहीं अधिक सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के शीर्ष नेता ने नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की मांग की है.

 

दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के नेता नीतीश कुमार की जगह बीजेपी से सीएम बनाने की मांग की है. BJP के SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने नतीजों से पहले ही माँग रख दी है. वहीं, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कुछ इसी तरफ़ इशारा किया है.

नीतीश के खिलाफ आक्रोश

बीजेपी की सीटें ज्यादा आने पर बीजेपी एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार का मेंडेंट सामने आ रहा है उससे साफ है कि एक ही नेता के प्रति एंटी इनकंबेसी है. चिराग पासवान पहले भी इस बात को कहते रहे हैं. बिहार की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को जनभावना के बारे में सोचना चाहिए.