त्रिपुरा में बीजेपी के अंदर चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा को भूमाफिया करार दे दिया और कहा कि उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं इसके बाद साहा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यह आरोप सही हैं तो कार्रवाई करें। दरअसल, त्रिपुरा में बीजेपी के अंदर लंबे समय से गुटबाजी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के खिलाफ कई बार कुछ बीजेपी विधायक मोर्चा खोल चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बिप्लब कुमार देब ने बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा पर निशाना साधते हुए उन्हें भूमाफिया करार दे दिया और कहा कि कानून अपना काम करेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक बल को ढाल के रूप में प्रयोग करके भूमि अतिक्रमण जैसे अवैध कामों को करता है, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि वे खुद को मुकदमा चलाने से नहीं बचा सकते हैं और उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसके बाद बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार भी किया। आशीष कुमार साहा ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच हो। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही हैं तो कार्रवाई हो। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले अगरतला नगर निगम ने उज्जयंता पैलेस के सामने एक इमारत के एक हिस्से को तोड़ दिया, जो पिछले 30 साल से साहा के कब्जे में था।