आजमगढ़। जिले में शनिवार को दोपहर कलेक्ट्रेट के सामने बाइक में आग लगने से कुछ ही देर में बाइक आग का गोला बन गई। घटना में बाइक सवार को सकुशल बचा लिया गया है। आग लगने की सूचना पर लगभग 10 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया, तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।
बाइक सवार अहमर उर्फ शीबू ने बताया कि बाइक में किक मारी और बाइक स्टार्ट हो गई। कुछ ही देर में चलती बाइक में आग लग गई। कलेक्ट्रेट पर तैनात गार्ड ने बाइक में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद गाड़ी छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। बाइक यामाहा कंपनी की आर वन फाइव थी। कलेक्ट्रेट पर तैनात गार्ड ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
शो पीस बने फायर इमरजेंसी
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट भवन में सुरक्षा के लिए जगह-जगह फायर इमरजेंसी उपकरण लगाए गए हैं, पर यह उपकरण मात्र शो-पीस बनकर रह गए हैं। यही कारण है कि बाइक में आग लगने के बाद यह किसी काम नहीं आया और फायर ब्रिगेड की गाड़ुी बुलाकर आग बुझाना पड़ा, पर तक तक काफी देर हो चुकी थी, और बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।