Breaking News

फिल्म ‘थलाइवी’ कंगना रनौत के लिए है बड़ा मौका, शूटिंग पूरी होने के बाद बोलीं- मिक्स फीलिंग हो रही

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म थलाइवी (Thalaivi) में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म तमिलनाडु की एक्ट्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता पर बनाई गई है, जिसमें कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिलहाल, कंगना रनौत ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ी दो तस्वीरें शेयर की जिसमें कंगना रनौत जयललिता के किरदार में नजर आ रही हैं।

कंगना रनौत ने इसके ऐलान के साथ शूटिंग से जुड़े कुछ अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि शूटिंग पूरी होने के बाद वह मिक्स फील कर रही हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म रैप हो गई, आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘थलाइवी’ के क्रांतिकारी नेता की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। ऐसा बहुत कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे। मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मिक्स फिलिंग हो रही है।’

इसके साथ ही कंगना रनौत ने अगला ट्वीट भी किया। कंगना रनौत ने थलाइवी को अपना पहला बड़ा मौका बताया। साथ ही उन्होंने टीम को धन्यवाद किया। बता दें कि, कंगना रनौत पहली बार साउथ की किसी फिल्म में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को के. एल. विजय निर्देशित कर रहे हैं। कंगना रनौत ने जयललिता की तरह दिखने के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था। फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना अपने अगले प्रोजेक्ट में लग जाएंगी। उनके पास अभी धाकड़ और तेजस में नजर आएंगी।