बीते काफी दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल गिरावटों का दौर जारी है. वहीं देश में लगे लॉकडाउन की वजह से सर्राफा बाजार में भी खरीरदारी न होने से गोल्ड की दुकानों पर काफी असर पड़ा है. लेकिन इस बीच सोने की कीमतों में अचानक से उछाल देखा गया है. बता दें कि सोने की कीमतें ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. जानकारों के मुताबिक चांदी का भाव भी दिनों में 3000 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि दोनों धातुएं निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 47342 रुपए हो गई. हालांकि MCX (Multi commodity exchange) खुलते वक्त इसमें गिरावट दर्ज की गई थी, उसके बाद बाजार सुधरा और इंट्राजे में दिखी इसमें 700 रुपए से ज्यादा की तेजी देखी गई. सोने का भाव(जून डिलीवरी) 199 रुपए गिरकर 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
वहीं, चांदी जुलाई वायदा के भाव में 157 रुपये की तेजी देखने को मिली. चांदी अब 42,280 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. दूसरी तरफ MCX पर चांदी (Silver price today) 46,200 रुपये के पार निकल गई. इसमें 2,000 रुपए से ज्यादा का उछाल देखा गया. बीते 2 दिन में चांदी 3000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है.
1 ग्राम सोने में भी कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आप यहां एक साल में कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड में निवेश से टैक्स छूट भी मिलती है.
जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है. आज शुरुआत में रुपया 75.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल रुपये में मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं और यह 75 से लेकर के 74.80 के स्तर पर आ सकता है.
दूसरी कीमती धातुओं में पैलेडियम 1 फीसदी बढ़कर 1,873.91 डॉलर प्रति औंस हो गया, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 765.51 डॉलर हो गया. चांदी 1.5 फीसदी गिरकर 15.27 डॉलर हो गई. गुरुवार को खराब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से विदेशी बाजार में सोने के भाव दो फीसदी चढ़ गए थे.