Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी ‘आग’ तो दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, खाप पंचायत ने जारी किया फरमान

पेट्रोल और डीजल के कीमतों में ‘आग’ लगी हुई है. लगातार पैसे बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच हरियाणा के हिसार में सतरोल खाप पंचायत ने बड़ा फरमान जारी किया है. उसने कहा है कि 1 मार्च से पेट्रोल की तरह ही दूध 100 रुपए लीटर बेचा जाएगा. फैसला न मानने वाले पर लगाया 11 हजार रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा. जैसे जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे, वैसे वैसे किसान बढ़ाएंगे दूध के दाम बढ़ाएंगे.

इसके अलावा खाप ने जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का गांवों में घुसने पर बैन लगाया है. नारनौंद में पंचायत कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है, जिसमें दूध के दामों पर टैक्स भी तय किए गए है. खाप ने दूध का आधार मूल मूल्य 35.5 रुपए तय की है. इसके बाद हरा चारा टैक्स 20.35 रुपए, तुड़ी टैक्स 14.15 रुपए, गोबर टैक्स 9.00 रुपए, लेबर चार्ज 15.15 रुपए, किसान लाभांश 5.85 रुपए लगाया है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सप्ताह के आखिरी सत्र में ढाई से तीन फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. विगत दिनों कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने से पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू गए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव शनिवार को बढ़कर क्रमश: 91.17 रुपए, 91.35 रुपए, 97.57 रुपए और 93.11 रुपए प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल की कीमतें बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.47 रुपए, 84.35 रुपए, 88.60 रुपए और 86.45 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे हुआ महंगा

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 24 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 23 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का मई डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि सप्ताह के दौरान ब्रेंट का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया था.