केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी और उसके उप-नगरों में रविवार को दूसरे दिन लगातार भारी बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा।सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण अधिकांश निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया।
पुड्डुचेरी में लगातार हो रही बारिश से सड़कों की स्थिति खराब हो गई है और प्रशासन बारिश रूकने का इंतजार कर रहा है ताकि सड़कों की मरम्मत कराई जा सके। भीषण बारिश से पैदा हुई स्थितियों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पुड्डुचेरी में पिछले 12 घंटे से आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 38.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।