जम्मू कश्मीर के बारामूला के पलहालन पट्टन में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ये हमला सीआरपीएफ पार्टी पर किया। बातचीत में सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने बुधवार को सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक दिया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए। सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की
बड़ी साजिश नाकाम की बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सीमापार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों के चलते सेना ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात रेवांड नाला में उड़ी के धुलांजा चौकी के पास सीमापार से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इसे गश्त कर रहे जवानों ने नाकाम कर दिया। इस घटना की अभी तक सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।
देर रात हुए घुसपैठ के प्रयास को देखते हुए जवानों ने इस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर इस पार आना चाहते थे लेकिन नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी के कारण वह सफल नहीं हो सके। बताया जाता है जिस इलाके से घुसपैठ का प्रयास हुआ है, वहां पर घना जंगल है।
घुसपैठ के लिए सीमापार से लगाई आग, पुंछ के दिगवार सेक्टर में बिछाई बारूदी सुरंगों में भीषण विस्फोट
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दिगवार सेक्टर के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लगी आग देर रात नो मैंस लैंड में माइन फिल्ड तक पहुंच गई। इसके बाद घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगे। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में बारूदी सुरंगों में विस्फोट होते रहे। बारूदी सुरंगों में विस्फोट की आवाजें दिगवार सुनाई दे रही थी।
बारूदी सुंरगें फटने के बाद हुए धमाकों से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा
सूत्रों के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे दिगवार में नियंत्रण रेखा के पास स्थित नक्करकोट क्षेत्र के उस पार पीओके में अचानक आग के गोले दिखाई देने लगे। जो देर रात्र दस बजे तक नियंत्रण रेखा के आगे नो मैन लैंड को पार करते हुए माइन फिल्ड तक पहुंच गई। इस आग से बारूदी सुंरगें फटने लगी इसके धमाकों से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा।