कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए कई लोग फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सिजन की जरूरत है, जिन्हें समय सारी चीजें मिल जा रही हैं, उनकी जिंदगी बच जा रही है। एमपी के श्योपुर जिले में टायर पंक्चर की दुकान चलाने वाले एक शख्स लोगों की जिंदगी बचाने में जी जान से जुटे हैं। वह गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों को ऑक्सिजन सप्लाई करते हैं। पंक्चर बनाने वाले 60 साल के रियाज मोहम्मद ने 90 से अधिक ऑक्सिजन सिलेंडर कलेक्टर कर जिला प्रशासन को कोविड मरीजों के लिए दिए हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हम पंक्चर दुकान चलाते हुए भी ऑक्सिजन सप्लाई का एक छोटा बिजनेस करते थे। रियाज ने बताया कि मुझे पता था कि यहां कौन लोग ऑक्सिजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। खास कर फैब्रिकेशन ट्रेड से जुड़े लोग, उनलोगों इसमें शामिल किया और ऑक्सिजन सिलेंडर की मांग की।
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने लोगों से ऑक्सिजन सिलेंडर लेना शुरू किया और जिला प्रशासन को 90 सिलेंडर दिए हैं। श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि रियाज ने बहुत बड़ी मदद की है। उन्होंने कहा कि हम इन सिलेंडरों का इस्तेमाल ग्वालियर और भिंड से ऑक्सिजन लाने में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे व्यापार करने वाले लोगों की तरफ से भी ऑक्सिजन सिलेंडर दिए गए हैं। रियाज की तरफ से दिए गए ऑक्सिजन सिलेंडर को जिला अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को दिए गए हैं। रियाज अहमद ने कहा कि मुझे पता है कि मैं सांस के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करने में सक्षम हूं। मैंने बस अपना योगदान दिया है।