Breaking News

न उम्र की सीमा, न धर्म का बंधन, इन टीवी सितारों ने इश्क में पार किया ‘आग का दरिया’

एंटरटेनेंट की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने प्यार की खातिर मज़हब की दीवार तोड़ दी और एक दूसरे के हो गए. बॉलीवुड में तो कई बड़े नाम हैं, जिन्होंने धर्म के बाहर किसी को पसंद किया और शादी की, लेकिन छोटे पर्दे के सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. कई सितारों ने धर्म की परवाह किए बिना दूसरे धर्म की एक्ट्रेस या एक्टर से शादी की. यही नहीं कई सितारों ने उम्र की भी परवाह नहीं की. जिस दौर में दूसरी जाति में शादी करना मुश्किल होता है, इन सितारों ने दूसरे धर्म में शादी की और इश्क में आग का दरिया पार किया. ताज़ा मामला टीवी एक्ट्रेस देवोलीन भट्टाचार्जी का है. देवोलीन ने शाहनवाज शेख से शादी की है. आज हम आपके ऐसे ही कुछ मशहूर कपल से मिलवाते हैं.

हाल ही में सभी को चौंकाते हुए टीवी गोपी बहु के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज़ शेख से शादी कर ली. दोनों ने कोर्ट में मैरिज की. बाद में देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

हाल ही में सभी को चौंकाते हुए टीवी गोपी बहु के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज़ शेख से शादी कर ली. दोनों ने कोर्ट में मैरिज की. बाद में देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की.

अभिनेत्री सनाया इरानी और मोहित सहगल ने भी धर्म की परवाह किए बिना एक दूसरे से शादी की है. सनाया जहां पारसी धर्म से ताल्लुक रखती हैं वहीं मोहित पंजाबी हैं. इन्होंने 25 जनवरी 2016 को शादी की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री सनाया इरानी और मोहित सहगल ने भी धर्म की परवाह किए बिना एक दूसरे से शादी की है. सनाया जहां पारसी धर्म से ताल्लुक रखती हैं वहीं मोहित पंजाबी हैं. इन्होंने 25 जनवरी 2016 को शादी की थी.आशका गोराडिया ने ब्रेंट गोबल नाम के शख्स से 3 दिसंबर 2017 को शादी की. दोनों ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया. आशका गुजराती हैं और ब्रेंट अमेरिकन. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

आशका गोराडिया ने ब्रेंट गोबल नाम के शख्स से 3 दिसंबर 2017 को शादी की. दोनों ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया. आशका गुजराती हैं और ब्रेंट अमेरिकन.

टीवी इंडस्ट्री में एक वक्त पर छाने वाले अभिनेता इकबाल खान ने स्नेहा छाबड़ा से शादी की है. इकबाल मुस्लिमल है, जबकि स्नेहा एक पंजाबी लड़की. दोनों ने 15 जनवरी 2007 को एक दूसरे से शादी की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

टीवी इंडस्ट्री में एक वक्त पर छाने वाले अभिनेता इकबाल खान ने स्नेहा छाबड़ा से शादी की है. इकबाल मुस्लिमल है, जबकि स्नेहा एक पंजाबी लड़की. दोनों ने 15 जनवरी 2007 को एक दूसरे से शादी की.

आमना शरीफ टीवी का जाना माना नाम हैं. आमना एक मुस्लिम परिवार से आती हैं, लेकिन उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की है. अमित हिंदू धर्म को मानते हैं. हालांकि धर्म इनके प्यार के आड़े नहीं आ सका. दोनों की शादी 2013 में हुई है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

आमना शरीफ टीवी का जाना माना नाम हैं. आमना एक मुस्लिम परिवार से आती हैं, लेकिन उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की है. अमित हिंदू धर्म को मानते हैं. हालांकि धर्म इनके प्यार के आड़े नहीं आ सका. दोनों की शादी 2013 में हुई है.

हुसैन कुवाजेर्वाला एक मुस्लिम हैं, जबकि उनकी पत्नी टीन पंजाबी. फिर भी दोनों ने नौ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में शादी कर ली. दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

हुसैन कुवाजेर्वाला एक मुस्लिम हैं, जबकि उनकी पत्नी टीन पंजाबी. फिर भी दोनों ने नौ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में शादी कर ली. दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने भी अलग अलग धर्मों से होने के बावजूद एक दूजे को अपना बनाया. जहां किश्वर एक मुस्लिम हैं वहीं सुयश एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन दोनों ने प्यार में धर्म को बाधा बनने नहीं दिया और साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली. खास बात ये है कि किश्वर सुयश से उम्र में करीब आठ साल बड़ी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने भी अलग अलग धर्मों से होने के बावजूद एक दूजे को अपना बनाया. जहां किश्वर एक मुस्लिम हैं वहीं सुयश एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन दोनों ने प्यार में धर्म को बाधा बनने नहीं दिया और साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली. खास बात ये है कि किश्वर सुयश से उम्र में करीब आठ साल बड़ी हैं.