राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद यादव को देर रात एम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड न्यूरोसाइंस सेंटर विभाग में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार लालू यादव को पीठ में सूजन के साथ-साथ कई तरह की समस्याएं हैं. उन्हें बुधवार शाम को पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया.

उनके एम्स में दाखिल होने के बाद गुरुवार सुबह रोहिणी आचार्य ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहने वाली रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू यादव की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आप सब की शुभकामनाओं से पापा ठीक हैं.. वे बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे’. गौरतलब है कि लालू यादव का सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. अब उन्होंने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बताया है कि वे बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे