Breaking News

नए मुकाम पर सेंसेक्स, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 3.42 लाख करोड़ रुपये

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हुई चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,398.29 अंक पर पहुँच गया। यह चार महीने का बेस्ट परफार्मेंस है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों को कुल मार्केट कैप 196.20 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एक ही दिन में निवेशकों ने 3.42 लाख करोड़ रुपये कमाए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 239.85 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 14,521.15 अंक पर बंद हुआ।


निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 2.31 प्रतिशत चढ़कर 18,952.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,634.97 अंक पर रहा। चौतरफा लिवाली का जोर इस प्रकार रहा कि सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी की भी 50 में से 46 कंपनियों में बढ़त रही। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व का शेयर साढ़े छह प्रतिशत, बजाज फाइनेंस का सवा 5 प्रतिशत, एचडीएफसी का सवा तीन प्रतिशत तथा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयर ढाई फीसदी से अधिक चढ़े। टेक महिंद्रा में आधा फीसदी की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 2.70 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.61 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत चढ़ गया।

sensex makes record - शेयर बाजार : सेंसेक्स ने बनाया 34,087 अंक का नया  रिकॉर्ड, तेल और बिजली के शेयरों में तेजी

हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.27 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत मजबूत हुआ। सेंसेक्स 436.04 अंक की बढ़त में 48,900.31 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 49,499.85 अंक तक चढ़ने के बाद गत दिवस के मुकाबले 834.02 अंक ऊपर 49,398.29 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 48,805.54 अंक रहा। बीएसई में कुल 3,146 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,124 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 874 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 148 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 90.35 अंक चढ़कर 14,371.65 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 14,350.85 अंक और उच्चतम स्तर 14,546.05 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 239.85 अंक की बढ़त के साथ 14,521.15 अंक पर बंद हुआ।