Breaking News

देवबंद : देवी मेले में उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का हुआ उद्घाटन

रिपोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। देवबंद के प्रसिद्ध श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधान नरेश ने कहा कि जन कल्याण मंच समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संगठन जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर समाधान तक पहुंचाने का काम करता है।
जोगिंद्र जाटव एवं आलोक खटीक ने कहा कि मंच सभी धर्म, जाति को साथ लेकर चलने का काम कर रहा है। मा. जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि चौदस के दिन प्रसाद चढ़ाने आए श्रद्धालुओं को भयंकर धूप व गर्मी में शरबत पिलाने का काम संगठन द्वारा किया गया है। जो कि बडा ही सराहनीय कार्य है। चौ. ओमपाल सिंह ने कहा कि गरी, दबे-कुचले, वंचित व अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ने का काम उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच करता रहेगा। अध्यक्षता राम रामकला सैनी ने की। इस दौरान कृष्ण दत्त शर्मा, अग्रेश पंवार, मा. जनेश्वर,  सुखबीर, आलोक खटीक, लक्की वर्मा, जोगिंदर जाटव, बिरसिंह, राजपाल,  टिंकू जाटव, मोसिन, डॉ रविंद्र शर्मा, सुरेश राठी, डॉ. रामेश्वर, आनंद वर्मा, रेखा, बबली जाटव, शिव कुमार कश्यप, गुलशन पुंडीर, बोबी भटनागर, प्रदीप पाल, सुशील जाटव, विजय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।