Breaking News

दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट: इस देश का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, उठा सकते है ये फायदा

साल 2021 में जारी हुई ग्लोबल रैंकिंग के हिसाब से जापान को दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट बताया गया है. जापान के रहने वाले लोग इस पासपोर्ट से 191 देशों की यात्रा वीजा-फ्री होकर कर सकते हैं. जापान पिछले चार सालों से इस रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सिंगापुर का नाम है. इस देश में रहने वाले लोग 190 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जर्मनी और साउथ कोरिया का नाम है. दोनों देशों के लोग 189 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर चार देश हैं. इटली, फिनलैंड, लक्जमबर्ग और स्पेन में रहने वाले लोग 188 देशों की यात्रा कर सकते हैं. वही इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रिया और डेनमार्क हैं और इन देशों के लोग 187 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं. वही छठे स्थान पर फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल और स्वीडन यानी पांच देश हैं. इन सभी देशों के लोग 186 देशों में वीजा फ्री यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं.

इस साल ये रैकिंग हेन्ली पासपोर्ट इंडेक्स ने जारी की है. ये रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डाटा पर आधारित है. हालांकि इस साल की रैंकिंग में कोरोना वायरस महामारी के चलते कई देशों में यात्रा को लेकर अस्थाई प्रतिबंधों को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में बेल्जियम, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा, कनाडा, हंगरी, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूके और अमेरिका जैसे देश टॉप टेन की श्रेणी में आते हैं. अमेरिका इस लिस्ट में सात साल पहले टॉप पर हुआ करता था लेकिन अब ये देश फिसलकर सातवें स्थान पर जा पहुंचा है. इस लिस्ट में सबसे आखिर में अफगानिस्तान का नाम है और इस देश का पासपोर्ट सबसे कमजोर है. अफगानिस्तान में रहने वाले लोग केवल 26 देशों में ही वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा इराक के लोग 28 देशों की, सीरिया के लोग 29 देशों की और पाकिस्तान के लोग सिर्फ 32 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं.